logo

शादी से 3 दिन पहले उठी दूल्हे की अर्थी, किचन में लगी आग से झुलसा युवक; मौत

DEATH10.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार के भागलपुर से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। यहां एक युवक की शादी 3 दिन बाद होने वाली थी, लेकिन अब उसकी अर्थी उठने से पूरे गांव में मातम फैल गया है। मृत युवक की पहचान बांका जिला के बाराहाट थानाक्षेत्र के डफरपुर गांव निवासी वकील दास के 28 वर्षीय बेटे चंदन कुमार के रूप में की गई है। चंदन की मौत से शादी के घर का माहौल अब मातम में बदल चुका है। बताया जा रहा है कि किचन में लगी आग में झुलसने के बाद भागलपुर के मायागंज अस्पताल में चंदन का इलाज चल रहा था। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। वहीं, मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक की 3 दिन बाद होने वाली थी शादी 
बता दें कि मृतक चंदन के पिता वकील दास ने बताया कि उनके दो बेटे हैं, जो दिल्ली में काम करते हैं। मृतक चंदन की शादी तय होने पर कुछ दिन पहले सभी गांव आए थे। सभी शादी की तैयारियों में जुटे हुए थे। लेकिन शादी के ठीक 3 पहले एक हादसे में चंदन की मौत हो गयी। पिता ने बताया कि किचन में आग लगने के कारण चंदन बुरी तरह झुलस गया था। इसके बाद इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। चंदन की मौत से न केवल उसके परिवार, बल्कि जिस लड़की से चंदन की शादी होने वाली थी उसके परिवार में भी मातम पसरा हुआ है। वहीं, लड़की के घर वाले इस दुख की घड़ी में चंदन के परिजनों के साथ खड़े हैं। कैसे हुई घटना
मिली जानकारी के अनुसार, घटना मंगलवार शाम करीब 4 बजे की है, जब चंदन किचन में गया था। मृतक के पिता ने बताया कि चंदन को भूख लगी थी। इस कारण उसने जैसे ही गैस चूल्हा जलाने के लिए माचिस जलाई, आग पूरी रसोई में भभक गयी। इसी दौरान चंदन आग की चपेट में आ गया और बुरी तरह से झुलस गया। घटना के बाद आनन-फानन में परिजन चंदन को लेकर स्थानीय अस्पताल पहुंचे। यहां से प्राथमिक इलाज के बाद, उसे मायागंज रेफर कर दिया गया। 

इलाज के दौरान तोड़ा दम 
वहीं, जख्मी चंदन की मायागंज अस्पताल के बर्न वार्ड में हालत नाजुक बनी हुई थी। इसी बीच मंगलवार देर रात करीब 11 बजे इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। चंदन के पिता ने शंका जाहिर की है कि रसोई में लगे सिलिंडर के लीक होने की वजह से गैस पूरे किचन में फैल गयी थी। इसका पता चंदन को नहीं लग पाया और उसने माचिस जला दी। इससे आग लग गई।
 

Tags - Groom Died Burnt from Fire Fire Bhagalpur Bihar News Latest News Breaking News